बैडमिंटन / सिंधु और साइना मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में, समीर वर्मा दूसरे राउंड में बाहर

खेल डेस्क. भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। कुआलालंपुर में गुरुवार को साइना ने कोरिया की आन से यंग को सीधे सेटों में 25-23 21-12 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला। पीवी सिंधु ने दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी। वहीं, पुरुष एकल मुकाबले में समीर वर्मा हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।


मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-14 ली जी जिया ने 33वीं वर्ल्ड समीर को सीधे सेटों में 21-19, 22-20 से मात दी। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए। इनमें भारतीय शटलर को एक मैच में जीत मिली, जबकि जिया ने 3 मुकाबले जीते। साइना और यंग के बीच अब तक दो मुकाबले हुए। दोनों ने एक-एक मैच जीते। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने 19वीं रैंकिंग वाली ओहोरी के खिलाफ अब तक सभी 9 मैच जीते हैं।


साइना का क्वार्टरफाइनल मुकाबला मारिन से
सिंधु ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के बासेल में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती थी। मलेशिया टूर्नामेंट में उनका क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुक्रवार को चीन की वर्ल्ड नंबर-1 ताई जू यिंग या 7वीं सीड दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून से होगा। वहीं, साइना ने पिछले ही साल इंडोनेशिया ओपन भी जीता था। इस टूर्नामेंट में उनका अगला मुकाबला स्पेन की ओलिंपिक चैम्पियन कैरोलिन मारिन से होगा।


साइना ने पहले राउंड में लियाने टान को हराया था


लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना ने पहले राउंड में बेल्जियम की लियाने टान को 21-15, 21-17 से हराया था। जबकि समीर ने अपने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचरोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-15 से मात दी थी।